वीर शहीद अखिलेश निषाद को शहादत दिवस पर किया याद, आरक्षण मांग आंदोलन के दौरान किए थे अपने प्राण न्यौछावर

मुजफ्फरनगर : निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल (निषाद पार्टी) के वरिष्ठ पदाधिकारियों के द्वारा रुड़की रोड स्थित पाल धर्मशाला में एक शहादत दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आपको बतादे की बीते कई वर्ष पूर्व निषाद पार्टी के नेतृत्व में एससी आरक्षण की मांग के दौरान संत कबीर नगर के कसरवल रेलवे ट्रेक पर चलाए जा रहे आंदोलन के दौरान क्रांतिकारी निषाद वंसज अखिलेश निषाद ने आरक्षण की मांग के दौरान संघर्ष करते हुए अपने प्राणों की आहुति दे दी थी जिनका सात वां शहादत दिवस आज उत्तर प्रदेश राज्य के समस्त निषाद पार्टी कार्यालयों पर मनाते हुए वीर शहीद अखिलेश निषाद को सभी ने पुष्पाजंलि अर्पित करते हुए भाव भिनी श्रद्धांजलि दी गई और दो मिंट का मौन भी धारण किया गया। इस दौरान निषाद पार्टी राष्ट्रीय सचिव, एड नरेश कश्यप, सहारनपुर मंडल सह प्रभारी प्रदीप कश्यप घटायन, वरिष्ठ नेता जय भगवान कश्यप, प्रदेश सचिव अमित कुमार प्रभु जी, जिलाध्यक्ष महावीर कश्यप, जिला महासचिव मोहित कल्याणी, डॉक्टर नवाज आलम, अशोक कश्यप, करण कश्यप, रामनिवास कश्यप, मोनू कश्यप, सुरेंद्र कश्यप मौजूद रहे।