यह रेलवे है जनाब ! ट्रेन को रोके बिना ही स्टेशन से पास थ्रू कर दिया

गौंडा। जिले के मसकनवा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन संचालन के दौरान बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां स्टेशन मास्टर ने एक ट्रेन को रोके बिना ही स्टेशन से पास थ्रू करा दिया। जब गलती का एहसास हुआ तो ट्रेन को 1 किलोमीटर पीछे लाकर रोका गया।

 

इस गंभीर लापरवाही पर रेलवे स्टेशन मास्टर को सस्पेंड कर दिया गया है। इसके साथ ही 35 महीने की वेतन वृद्धि पर रोक लगा दी गई है। गनीमत रही ट्रेन वापसी के दौरान किसी तरह का कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।

 

रेलवे के अधिकारियों ने बताया यह घटना मथुरा छपरा एक्सप्रेस ट्रेन के साथ हुई है। रेलवे गार्ड की मेमो पर ट्रेन को 1 किलोमीटर पीछे दौड़ाया गया।

 

बता दें कि रेल विभाग में अधिकारी और कर्मचारियों की गलती की वजह से पहले भी कई बार बड़े हादसे हो चुके हैं। इसके बावजूद ऐसी घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। मुजफ्फरनगर के खतौली स्टेशन के पास भी लापरवाही के कारण ही उत्कल एक्सप्रेस पटरी से उतर गई थी। के साथ समय कई लोगों की जान चली गई थी और कई अन्य घायल हुए थे।