पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए कार्य योजना तैयार
मुरादाबाद। पर्यावरण मित्र समिति की बैठक रविवार को बंबूज़ वॉक रेस्टोरेंट, राम गंगा विहार में संपन्न हुई। बैठक में पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने हेतु कार्यक्रम किए जाने पर चर्चा हुई। इस अवसर पर अजय विश्नोई को पर्यावरण मित्र समिति,मुरादाबाद का ज़िला अध्यक्ष चुना गया।
श्री अजय विश्नोई ने शीघ्र ही अन्य पदों पर सदस्यो को निर्वाचित किए जाने की बात है। बैठक में आगामी गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के कार्यक्रम, विश्व पृथ्वी दिवस के कार्यक्रम, श्री लंका में किए जाने वाले कार्यक्रमों पर चर्चा की गई।
इस अवसर पर श्री सुशील कुमार शर्मा, श्री अजय विश्नोई, श्री सुनील शर्मा, डा आर एन बाजपई, डा मनीष महाजन, श्रीमती पिंकी महाजन आदि उपस्थित रहे। बैठक का संचालन के के गुप्ता ने किया।