बरेली। पर्यावरण मित्र समिति द्वारा उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड बरेली के सहयोग से आज बहेड़ी स्तिथ केसर इंटर कालेज में चित्रकला, निबंध लेखन एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम संध्या राठौर, द्वितीय स्नेहा शर्मा और तृतीय प्रियंका रहीं।
निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम शेफाली रस्तोगी, द्वितीय हर्ष कुमार, तृतीय हर्षिता रही। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम मंताशा ग्रुप, द्वितीय प्राची ग्रुप और तृतीय भूमिका ग्रुप रहा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि श्री वफा उर रहमान, केसर शुगर मिल के जी एम श्री ए एम गर्ग तथा श्री रविन्द्र सिंह, उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड बरेली से श्री जितेन्द्र लाल, श्री सुनील कुमार, श्री एस बी दुवेदी, श्री वी के राजपूत, आदि उपस्थित रहे।
इस अवसर पर श्री इंद्रजीत सिंह, श्री शैलेश बाबू, श्रीमती सुधा पांडे, श्रीमती आकांक्षा जोहरी, श्रीमती सीता श्रीवास्तव, श्री विकास शर्मा, श्री एन सी पंत सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एवं संयोजन पर्यावरण मित्र समिति के महामंत्री के के गुप्ता ने किया। धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री चंद्रभानु सिंह ने किया।