पुलिस के संरक्षण में चलता सट्टा का कारोबार
हापुड़। शहर में सट्टा का कारोबार चरम पर पहुंच गया।Lockdown के बाद कैश की कमी की वजह से कुछ दिन शहर में जुआ व सट्टा व पर भी अंकुश लगा रहा, परंतु जैसे ही सटोरियों को पता चला सरकार और जिला प्रशासन व्यापारों में सुधार कर व्यवस्था ठीक कर रहा है।वैसे ही इन सटोरियों ने कैश जमा कर लिया।पुलिस से सांठगांठ कर फिर से गैरकानूनी धंधा शुरू कर दिया।हापुड़ में मेरठ गेट पुलिस चौकी क्षेत्र में एक जगह ऐसे भी है जहाँ सटोरियों बाकायदा काउंटर गल्ला लगाकर सट्टा की निडरता के साथ बुकिंग कर रहे है।आलाधिकारियों के पास इसकी शिकायत पहुँचे इससे पहले चौकी पुलिस ही उन्हें संरक्षण दे देती।ऐसा संरक्षण जिसकी ऑडियो सुनकर आप खुद अंदाजा लगा सकते हो।जिसमे खुद दरोगा साहब खुद कहते नजर आ रहे है कि मोबाइल अंदर मत ले जाने देना,पत्रकारों से बचकर रहना,खुद गलती मत करना,फिर चाहे मुख्यमंत्री क्यों न आ जाए कुछ नही होगा और बतचीत में पत्रकारों को गालियों से सम्मान किया जाता है।अगर ऐसे दरोगा रहे तो वो दिन दूर नही जब एक-एक करके पत्रकारों को निशाना बनाया जाएगा।