Thursday, December 12, 2024
उत्तर प्रदेशराजनीति

पूर्व मंत्री रमापति राम शास्त्री उत्तर प्रदेश की 18वीं विधानसभा के कार्यवाहक अध्यक्ष

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने जनपद गोंडा के मनकापुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक और पूर्व मंत्री रमापति राम शास्त्री को उत्तर प्रदेश की 18वीं विधानसभा के कार्यवाहक अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया है। विधानसभा के प्रमुख सचिव प्रदीप कुमार दुबे ने राज्यपाल के आदेश के क्रम में एक पत्र जारी करते हुए कहा कि जबतक विधानसभा द्वारा अध्यक्ष का निर्वाचन नहीं कर लिया जाता है तबतक कार्यवाहक अध्यक्ष रमापति शास्त्री अध्यक्ष के कर्तव्यों का पालन करते रहेंगे।