योगी आदित्यनाथ ने ग्रहण की मुख्यमंत्री की शपथ

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में उभरे सबसे बड़े दल, भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल के नेता चुने जाने के बाद योगी आदित्यनाथ ने आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री पद की लगातार दूसरी बार शपथ लेकर व भाजपा की दोबारा सरकार बनाने का इतिहास रच दिया है।

 

शुक्रवार को अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। उत्तर प्रदेश सरकार में योगी आदित्यनाथ ने दोबारा राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली हैं। सीएम योगी ने अपने जिले की सदर विधानसभा सीट से चुनाव लड़कर भारी मतों से जीत हासिल की। इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित तमाम राज्यों के मुख्यमंत्री, सामाजिक कार्यकर्ता और उद्योगपति सहित समाज के विभिन्न वर्गों के नामचीन लोग शामिल रहे। शपथ ग्रहण समारोह में योग गुरु बाबा रामदेव सहित प्रमुख महंत एवं गरीब कल्याण योजनाओं के लाभार्थी भी मौजूद रहे।