Monday, December 2, 2024
उत्तर प्रदेशकला एवं साहित्यक्षेत्रीय ख़बरेंयुवा-प्रतिभा मंच

मतदाता जागरूकता के लिए 19 साहित्यकार व समाजसेवी सम्मानित

 

मुरादाबाद। नागरिक सुरक्षा कोर द्वारा सम्मान समारोह कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम कोतवाली डिवीजन के अंतर्गत कोठीवाल नगर पोस्ट द्वारा भव्य तरीके से आयोजित किया गया। इस मौके पर जिला अधिकारी ने समाजसेवी साहित्यकारों समेत 19 लोगों को मतदाता जागरूकता अभियान में अहम भूमिका अदा करने पर सम्मानित किया।

 

 

कार्यक्रम में जिलाधिकारी मुरादाबाद श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री बबलू कुमार, नगर मजिस्ट्रेट, up नियंत्रक नागरिक सुरक्षा मुरादाबाद श्री जय राज तोमर, सहायक उप नियंत्रक श्री सतीश कुमार उपस्थित रहे।

मतदाता जागरूकता के अंतर्गत श्री माहेश्वर तिवारी, डा मक्खन मुरादाबादी, श्री कृष्ण कुमार नाज, श्री योगेन्द्र वर्मा व्योम, श्री ज़िया जमीर, श्री मयंक शर्मा, श्री केके गुप्ता महामंत्री पर्यावरण मित्र समिति, श्री सुशील कुमार शर्मा अध्यक्ष, श्री अशोक गुप्ता प्रभारी, प्रभागीय वार्डन कोतवाली, श्री चक्रेश लोहिया, श्री विपुल अग्रवाल, श्री सुभाष जैन, श्री वसीम, श्री आशीष त्रिवेदी, श्री लक्ष्मण सिंह, श्री सूरज प्रकाश, श्री शावेज़ इकबाल, श्री रवीन्द्र गौतम, श्री संदीप जैन आदि को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में कोठीवाल नगर पोस्ट के पोस्ट वार्डन विपुल अग्रवाल, डिप्टी पोस्ट वार्डन श्री नदीम प्रधान, आरक्षित पोस्ट वार्डन श्री शाकिर आदि का विशेष सहयोग रहा। जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने नागरिक सुरक्षा कोर मुरादाबाद की प्रशंशा को तथा सभी वार्डन से भविष्य में भी सहयोग की अपेक्षा की। कार्यक्रम का संचालन के के गुप्ता ने किया।