Thursday, December 12, 2024
उत्तर प्रदेशक्षेत्रीय ख़बरें

एक्टिव प्रेस क्लब ने कराया रोज़ा इफ्तार, जुटीं शख्सियतें

मुरादाबाद। एक्टिव प्रेस क्लब की ओर से आपसी भाईचारे को मजबूत बनाने के मकसद से शुक्रवार को रोज़ा इफ्तार का आयोजन किया गया। लाजपत नगर स्थित कमाल शादी हॉल में आयोजित हुई इफ्तार पार्टी में पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों के साथ ही जनप्रतिनिधियों, धर्मगुरूओं एवं सभी धर्मो से ताल्लुक रखने वाले शहर के गणमान्य नागरिकों ने शिरकत की।
रोज़ा इफ्तार में शिरकत करने वाली सभी शख्सियतों ने इस आयोजन की जमकर प्रशंसा की। कहा कि इस तरह के आयोजन होते रहने चाहिएं क्योंकि इससे आपसी भाईचारा मजबूत होता है। सभी ने इस आयोजन के लिए कार्यक्रम के आयोजक एवं क्लब के महासचिव हाजी अशरफ अली व अध्यक्ष सुशील कुमार शर्मा एवं उनकी पूरी टीम को बधाई दी।

इस मौके पर शहर इमाम सैयद मासूम अली आज़ाद, डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह, अपर आयुक्त प्रशासन बीएन यादव, एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया, नगर मजिस्ट्रेट एमपी सिंह, पूर्व विधायक हाजी यूसुफ अंसारी, पार्षदगण मौ. नदीम, अनवर अली उर्फ भूरे, अब्दुल करीम फारूकी, इकबाल अंसारी के अलावा फिरासत खाँ, मौ. फहीम खाँ, खुर्रम रज़ा, मौ. इकबाल, सैयद मौ. हाशिम, परवेज़ नाजि़म, ज़ाकिर अली बेग, मौअज्जम अली, बिलाल अहमद, नाजि़म मंसूरी, ज़ाहिद परवेज़, शकील सैफी, अनवर अंसारी, सलमान हसन खान, मौ. जान तुर्की, सरताज हुसैन गुड्डू, साजिद वारसी, नदीम उद्दीन, गाज़ी सैफी, आसिफ अली, हम्माद हाशिर, केके गुप्ता, पवन त्यागी, गोविंद पाल, शावेज़ अंसारी, आनंद मोहन गुप्ता, सैयद मोहम्मद नक़वी, हाजी मोहम्मद आमिल, मुहम्मद अहमद, विनोद विग, डॉ प्रदीप शर्मा, राधेश्याम शर्मा, विनोद गुम्बर, हरकिशोर सिंह, सौरभ विग, सुनील कुमार शर्मा, राशिद सिद्दीकी, मोहम्मद मोअज़्ज़म आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।