Monday, December 2, 2024
उत्तर प्रदेशक्षेत्रीय ख़बरें

बच्चों के कल्याण के लिए विभिन्न योजनाओं की की गई समीक्षा

 

मुरादाबाद। जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह व ज़िला पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर शेफाली सिंह की अध्यक्षता में जिला बाल संरक्षण समिति, बाल कल्याण समिति, बाल विवाह टास्क फोर्स, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, किशोर न्याय बोर्ड, वन स्टॉप सेंटर की बैठक आज डी एम कैंप कार्यालय पर आयोजित की गई।

 

बैठक में त्रिमासिक जिला बाल संरक्षण कार्य योजना अंतर्गत किए गए कार्यों, बाल विवाह टास्क फ़ोर्स, जनपद , बाल श्रम उन्मूलन, ट्रैक द मिसिंग चाइल्ड पोर्टल, चाइल्ड लाइन सिटी/रेल्वे, बाल कल्याण समिति के कार्यों, सामाजिक पृष्ठभूमि रिपोर्ट, किशोर न्याय बोर्ड में लंबित मामले, वन स्टॉप सेंटर के कार्यों, उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सहित विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा की गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी महोदय , जिला पंचायती राज अधिकारी ,जिला प्रोबेशन अधिकारी , जिला विद्यालय निरीक्षक, संरक्षण अधिकारी, अध्यक्ष एवं सदस्य बाल कल्याण समिति, किशोर न्याय बोर्ड, वन स्टॉप सेंटर मैनेजर , चाइल्ड लाइन जिला समन्वयक, सीपीएस के कर्मचारी सहित समस्त संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।