राम गंगा किनारे स्वच्छता अभियान के तहत की गई गंगा की सफाई
मुरादाबाद । सोमवार को (नेहरू युवा केंद्र मुरादाबाद युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार) के तत्वाधान में जिला युवा अधिकारी अंकित कुमार के निर्देशन अनुसार विशेष अभियान के तहत ग्राम- मोरा मुस्तकम,राम गंगा किनारे स्वच्छता अभियान ,जिला परियोजना अधिकारी राहुल पाण्डेय की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
इसके अंतर्गत स्पियरहेड सदस्यों, गंगा दूतों द्वारा ठोस अपशिष्ट,प्लास्टिक अपशिष्ट एकत्रित कर, आस पास के लोगो को जागरूक किया गया। जिससे की रामगंगा में प्लास्टिक कचरे को फैलने से रोका जा सके। अतः आकाश कुमार द्वारा सभी लोगो को गंगा और राम गंगा की निर्मलता, स्वच्छता और अविरलता सुनिश्चित करने की दिशा में शपथ करवाई गई।
कार्यक्रम का संचालन मुख्य रूप से आकाश कुमार द्वारा किया गया और कार्यक्रम को सफल बनाने में रजनी, हरीश, विनीत कुमार, विपाशा अन्य आदि का सहयोग प्राप्त हुआ।