Thursday, December 12, 2024
क्राइम

लव जेहाद:  कासिम ने धर्म छिपाकर छात्रा को प्रेमजाल में फंसाया, निकाह का बनाया दवाब, पोल खुली तो गिरफ्तार 

बरेली। उत्तर प्रदेश में लव जेहाद कानून बनने के बाद भी इस पर अंकुश लगता दिखाई नहीं दे रहा है। बरेली में एक और लव जेहाद का मामला सामने आया है। कासिम ने धर्म छिपाकर पहले छात्रा को गुमराह किया और प्रेम जाल में फंसाकर शारीरिक शोषण करता रहा। जब छात्रा के सामने कासिम के चेहरे से नकाब उठा तो विरोध पर निकाह का दवाब बनाने लगा और रेप करता रहा। छात्रा ने पुलिस से फरियाद की तो कासिम सलाखों के पीछे पहुंचा।

बरेली के कैंट थाना क्षेत्र के रहने वाला कासिम ने धर्म छिपाकर पहले तो अपना नाम राहुल रखा, तिलक और कलावा बांधकर शहर में लव जेहाद को अंजाम देने के लिए घूमता रहा। जिसके जाल में ढाई साल पहले एक छात्रा फंस भी गई। माथे पर तिलक और कलावा पहनने वाले कासिम ने शादी का झांसा देकर छात्रा शारीरिक संबंध बनाए और अश्लील वीडियो बनाया। कुछ दिन पहले जब छात्रा को किसी तरह पता लगा कि राहुल नहीं वो कासिम है तो छात्रा ने उससे बात करनी बंद कर दी। इससे नाराज कासिम दोस्तों के साथ 26 अप्रैल को छात्रा के घर पहुंचा और अपहरण की कोशिश की। शोर शरावा सुन लोग इकट्ठा हो गए और आरोपी कासिम को दबोचकर पुलिस के हवाले कर दिया। इस मामले में एसपी सिटी रविंद्र कुमार ने बताया कि आरोपी कासिम ने नाम बदलकर एक छात्रा को प्रेम जाल में फंसाया और शारीरिक शोषण किया। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है।