Monday, December 2, 2024
कला एवं साहित्य

टीएमयू एफओईसीएस की फैकल्टी नमित गुप्ता को पीएचडी अवार्ड

  • मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड कम्प्यूटिंग साइंसेज-एफओईसीएस की सीएस की फैकल्टी श्री नमित गुप्ता को उत्तराखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी- यूटीयू से पीएचडी अवार्ड हुई है। उन्होंने डिजाइन एंड डवलपमेंट ऑफ एनर्जी एफिसीएंट प्रोटोकॉल फॉर डब्ल्यूएसएन टू रिडयूस लेटेन्सी एंड इनक्रीज स्कलेबिल्टी पर अपना शोध कार्य किया है। श्री नमित गुप्ता ने अपना शोध कार्य उत्तराखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी के बीटी कुमाऊं इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के प्रो. डॉ. कुंवर सिंह बैसला के मार्गदर्शन में पूरा किया है। टीएमयू की फैकल्टी श्री गुप्ता ने अपनी रिसर्च छह वर्षों में पूरी की है। एफओईसीएस के निदेशक एंड प्राचार्य प्रो. आरके द्विवेदी ने श्री नमित गुप्ता को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

 

श्री नमित गुप्ता ने बताया, उनका रिसर्च कार्य डब्ल्यूएसएन नेटवर्क में एनर्जी के सटीक इस्तेमाल के जरिए उसकी क्षमता को बढ़ाने पर आधारित है। इससे संचार क्षेत्र में ऊर्जा की खपत कम होगी और उसकी कार्य क्षमता बढ़ जाएगी। पीएचडी की ख़ास बात यह है, इसमें दो एससीआई समेत चार रिसर्च पेपर के साथ-साथ एक पेटेंट भी शामिल है। श्री गुप्ता को इसी क्षेत्र में ऑस्ट्रेलियन पेटेंट 2021 में ग्रांट हुआ है। टीएमयू के एफओईसीएस में 13 बरस से कार्यरत श्री गुप्ता के अब तक 15 राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय शोध पत्र प्रकाशित हो चुके हैं।