उत्तरप्रदेश में योगी सरकार के अभूतपूर्व इंतज़ाम से शांतिपूर्ण सम्पन्न हुई अलविदा की नमाज़
लखनऊ। अलविदा की नमाज़ सम्पन्न करवाने के लिए प्रदेश भर के 29,808 धर्मगुरुओं से प्रशासन की वार्ता हुई। प्रदेश भर में अबतक 37,002 लाउडस्पीकर हटाये गए। 54,593 लाउडस्पीकर के ध्वनि को नियंत्रित किया गया।
प्रदेश के सभी 31,151 स्थानों पर नमाज़ सकुशल सम्पन्न हुई। प्रदेश के 7,436 ईदगाहों,19,949 मस्जिदों व 2,846 संवेदनशील स्थानों पर नमाज़ सकुशल सम्पन्न हुई।
अलविदा की नमाज़ सकुशल सम्पन्न करवाने में 46 कम्पनी PAC, 07 कंपनी CAPF का सहयोग लिया गया।