पांच साल बाद मां से मिलने जा रहे CM योगी
5 साल बाद मां से मिलने जा रहे CM योगी! परिवार कर चुका है भावुक अपील- महाराज एक बार मिल लें, पिता की मौत पर भी नहीं आए
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का 3 दिन का उत्तराखंड दौरा तय हो चुका है. इस दौरे की पुष्टि करते हुए उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने कहा, यमकेश्वर में योगी के आगमन पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. 3 मई को यमकेश्वर पहुंचने के बाद योगी अपनी मां से मिलने अपने गांव पंचूर भी जाएंगे. करीब 27 दिन पहले योगी आदित्यनाथ की 84 साल की मां सावित्री देवी ने भावुक हो कर कहा था- महाराज एक बार गांव आ जाएं , उनकी याद आती है, पिता के निधन पर भी नहीं आए थे.
चाय-शिकंजी की दुकान चलाने वाली योगी की बहन शशि की भी यही इकलौती ख्वाहिश है कि महाराज जी एक बार मां से मिलने जरूर आएं. आखिरकार, इस अपील के बाद 3 मई को योगी अपने परिवार वालों से मिलने अपने घर जा रहे हैं. आज से 5 साल पहले फरवरी, 2017 में योगी आखिरी बार अपनी मां से मिले थे. उन दिनों उत्तराखंड और यूपी में चुनाव चल रहे थे. योगी भाजपा प्रत्याशी और वर्तमान विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी का प्रचार करने गए थे, तभी वो अपनी मां और परिवार वालों से मिलने अपने गांव पंचूर भी गए थे.