पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर आज से टोल, पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर यूपीडा ने 13 टोल प्वाइंट बनाए
लखनऊ। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर 1 मई से टोल लगेगा पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर यूपीडा ने 13 टोल प्वाइंट बनाए।
हैदरिया और लखनऊ के महोराकलां में 2 मुख्य टोल जबकि एक्सप्रेस वे पर बीच के एंट्री प्वाइंट पर 11 छोटे टोल होंगे।
एक्सप्रेस-वे पर बीच में कहीं से भी सफर शुरू करने वाले को भी टोल देना होगा। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर कुल टोल टैक्स 833 रुपये होगा।
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे की तरह पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर टोल टैक्स में 25 प्रतिशत छूट मिलेगी। यहां 25% छूट के साथ वास्तविक टोल टैक्स 625 रुपये देना होगा।