वायरल वीडियो ने खोल दी अवैध वसूली की पोल: टिकट की कीमत 10 रुपए लेकिन वसूले जा रहे 20 रुपए
मुरादाबाद : सोशल मीडिया पर 5 मई को एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और यह वीडियो हर्बल पार्क का है. यह हर्बल पार्क मुरादाबाद महानगर में दिल्ली रोड पर और पाकबड़ा से पहले है कुछ साल पहले तक इस हर्बल पार्क मैं प्रवेश के नाम पर कोई शुल्क नहीं लिया जाता था लेकिन बताते हैं कि अब मुरादाबाद विकास प्राधिकरण में शुल्क निर्धारित कर दिया और इसके लिए बाकायदा टिकट जारी करती है. एक टिकट की कीमत ₹10 निर्धारित की गई है. लेकिन 5 मई को वायरल वीडियो में स्पष्ट मजा आ रहा है की ₹10 की टिकट के ₹20 वसूले जा रहे हैं.