Wednesday, September 17, 2025
उत्तर प्रदेशराजनीति

योगी के मंत्रियों का भाजपा कार्यकर्ता के घर दलित भोज

 

मुरादाबाद : उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री स्वतन्त्र देव सिंह सहित दो अन्य राज्य मंत्रियों ने मुरादाबाद में एक दिवसीय दौरे के दौरान बुधवार की रात कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र स्थित नानपुर गाँव के दलित भाजपा कार्यकर्ता बबलू के घर खाना खा कर दलित प्रेम का संदेश देने का प्रयास किया है

योगी सरकार के मंत्रियों ने आज स्वत्रंत देव सिंह की अगुवाई में भाजपा के दलित कार्यकर्ता बबलू के घर भोजन करके आगामी 2024 का लोकसभा चुनाव साधने की शुरुआत कर दी है, मंत्रियों के साथ जिला प्रशासन के आला अधिकारियों में डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह और एसएसपी हेमंत कोटियाल ने भी दलित खाने के कार्यक्रम में हिस्सा लिया , बुधवार की रात साढ़े नो बजे योगी के मंत्रियों का काफिला दलित भाजपा कार्यकर्ता के घर पहुँच गया था , जहाँ पर उनके स्वागत करने के घर के बरामदे में जमीन पर बैठकर ही योगी के मंत्रियों खाना खाया , और कहा कि ये भाजपा के रूटीन का काम है वो हर जाति धर्म के लोगो के यहाँ भोजन करने जाते रहते है , आज वो बबलू के घर आये हैं, वो भाजपा का सम्मानित कार्यकर्ता है