हवाई हमला एवं उससे बचाव का प्रदर्शन
मुरादाबाद। नागरिक सुरक्षा द्वारा काल्पनिक हवाई हमला एवं उससे बचाव का प्रदर्शन,मॉकड्रिल,महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज, मुरादाबाद में सम्पन्न हुआ। आज के मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी नगर श्री आलोक कुमार वर्मा एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता उपनियंत्रक श्री जय राज तोमर जी ने की,संचालन श्री केकेगुप्ता जी ने किया। सामान्य जनजीवन से शुरू होकर,हवाई हमले की चेतावनी के उपरान्त जो व्यक्ति नागरिक सुरक्षा से ट्रेंड थे,उन्होंने अपने अपने स्थान पर अपना बचाव करते हुए पोजीशन ले ली।जो व्यक्ति सामान्य जीवन में नागरिक सुरक्षा ट्रैनिंग से अनभिज्ञ था,वह घायल,अथवा चोटिल हो गए।हवाई हमले से जगह जगह से काफी नुकसान एवं केजुअल्टी हुईं।प्रत्येक घायलों को नियमानुसार उतार कर प्राथमिक चिकित्सा केंद्र पहुँचाया।कुछ स्थानों पर आग लगी,जिसको आग बुझाने की विधि के अनुसार बुझाया।बड़ी आग अग्निशमन दल फायर बिग्रेड द्वारा बुझाई गई।
कार्यक्रम समापन्न पर अपर जिलाधिकारी नगर ने वार्डनों की तारीफ की और कहा कि इस तरह का मॉकड्रिल होता रहना चाहिये।अंत मे उपनियंत्रक श्री जय राज तोमर जी ने कॉलेज के प्रधानाचार्य मेजर डॉ0 राजीव डल जी का आभार व्यक्त किया जिन्होंने अपने कॉलेज को उपलव्ध कराया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में उपनियंत्रक जय राज तोमर,सहायक उपनियंत्रक सतीश कुमार,प्रभारी डिवीज़नल वार्डन अशोक कुमार गुप्ता,डिवीजनल वार्डन मो0 खालिद,सुरेंद्र प्रकाश गुप्ता,पंकज सक्सेना,विचित्र शर्मा,अनुज गुप्ता,शरीफ अहमद, अब्दुल रहमान,राजेश गुप्ता,निशांत जैन,नेम सिंह,चमन शर्मा,मनोहर लाल,तुषार अग्रवाल,के0के0गुप्ता,मोहम्मद0सलीम कादरी,सूरज प्रकाश,संदीप जैन,राजेश खन्ना,लक्ष्मण सिंह,कुलदीप, एहसान उल हक,आगाशाहनवाज,आशीषत्रिवेदी, रोहित यादव, शाकिरहुसैन,अशोकसागर,डॉ0पूनम बंसल,उमेश शर्मा,ललित यादव,थॉमस अरविंद कुमार,किशन लाल चौधरी,अंकुश भटनागर, समर्थसिंघल, अमरचौहान, राकेश, दिलफराज, मो0 इकरार,मो0 अरशद,बबिता विश्नोई,नीतू सक्सेना,डॉ0सफीक अहमद,शकील अहमद,राजीव विश्नोई,राम औतार वर्मा,इकराम कुरेशी,मनु मेहरोत्रा, विवेक आदि का सहयोग रहा।”विशेष सहयोग श्री पंकज सक्सेना,निशांत जैन जी का रहा।”फायर विभाग से ऑफिसर श्री शत्रुघ्न,मही पाल सिंह, लोकेश कुमार,जुबैद आलम,रवि कांत,कुलदीप कुमार मौजूद रहे।