Monday, January 13, 2025
उत्तर प्रदेशदुर्घटना

सड़क हादसे में एक ही परिवार के सात लोगों की मौत

मथुरा में सड़क हादसे में हरदोई के सुंदरपुर टिकरा के एक ही परिवार के सात लोगों की मौत हो गई।

मथुरा में सड़क हादसे में हरदोई के एक ही परिवार के सात लोगों की मौत हो गई। दर्दनाक हादसा यमुना एक्सप्रेस वे पर हुआ। यहां पर अज्ञात वाहन ने कार को टक्कर मारी। इसमें हरदोई के सण्डीला के रहने वाले कार सवार सात लोगों की मौके पर मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। मृतकों में तीन महिला, तीन पुरुष, एक बच्चा भी शामिल है। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया।

मथुरा के नौहझील थाना क्षेत्र यमुना एक्सप्रेस वे माइलस्टोन 68 पर हादसा हुआ। संडीला के सुंदरपुर टिकरा के थे मूल निवासी यहां वैवाहिक समारोह में आए थे वापस जा रहे थे वर्तमान में सब गौतमबुद्ध नगर में रह रहे थे।