Monday, October 7, 2024
कला एवं साहित्यव्यापारशिक्षा

निर्यातक नीरज खन्ना बने डाक्टर : Theophany University, Haiti ने दी पीएचडी की मानद उपाधि

  1. मुरादाबाद। निर्यात के साथ स्वास्थ्य सेवा में सक्रिय समाजसेवक नीरज विनोद खन्ना अब डाक्टर हो गए हैं। जी हां, यंग इंटरप्रेन्योर सोसाइटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, हस्तशिल्प निर्यात संवर्द्धन परिषद के प्रशासनिक सदस्य, मुरादाबाद चेरिटेबल ट्रस्ट एंड हेल्थ रिसर्च सेंटर के सचिव व खत्री सभा के कार्यकारी अध्यक्ष नीरज विनोद खन्ना को थियोफनी यूनीवर्सिटी, हैती (संयुक्त राष्ट्र का सदस्य देश) ने पीएचडी की मानद उपाधि प्रदान की है। यह यूनीवर्सिटी देश की विभिन्न महान विभूतियों को भी मानद उपाधि प्रदान कर चुकी है। पीएचडी की मानद उपाधि का सम्मान अर्जित करके नीरज खन्ना ने एक बार फिर पीतल नगरी का नाम रोशन किया है।

देश की तमाम हस्तियां बनीं गवाह

रविवार को नई दिल्ली स्थित इंडिया हैबिबेट सेंटर में हुए भव्य दीक्षांत समारोह में भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, भाजपा के पंजाब महासटिवव तरुण चुग, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, डॉ इंद्रजीत घोष चेयरमैन, वाइस चांसलर शोभित यूनिवर्सिटी मेरठ डॉ अजय राणा, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट कैडिला फार्मास्युटिकल्स डॉ पीके राजपूत, डॉ विक्रम देव डोगरा, ग्रुप डायरेक्टर मॉडर्न ग्रुप आफ इंस्टिटीयूसन इंदौर डॉ पुनीत कुमार द्विवेदी, फिल्म निमार्ता कश्मीर फाइल्स अभिषेक अग्रवाल, आनरेरी डायरेक्टर जामिया हमदर्द यूनिवर्सिटी डॉ बबिता कटारिया, डॉ लता सुरेश, डॉ नूपुर धमीजा एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट, डॉ प्रियल आनंद एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट. प्रोफेसर कृष्णा इंजीनियरिंग कालेज गाजियाबाद डॉ ज्योत्स्ना पंडित की गरिमामयी उपस्थित में नीरज विनोद खन्ना को डॉक्टरेट की मानद उपाधि प्रदान की गई। नीरज खन्ना की इस उपलब्धि से पीतल नगरी के बाशिंदे गदगद हैं।