Sunday, March 16, 2025
उत्तर प्रदेशराजनीति

UP विधानसभा की हर कार्यवाही अब फेसबुक, यूट्यूब और सोशल मीडिया पर होगी लाइव

लखनऊ lउत्तर प्रदेश विधानसभा अब नए आधुनिक तकनीक से लैस होगी, एवं ई -विधानसभा लागू करने के लिए सभी प्रदेशों को निर्देश दिए गए हैं l यह बात विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कही l
श्री महाना ने बताया कि उत्तर प्रदेश का सबसे पहला प्रदेश है जहां ई- विधान लागू हुआ है ,और सभी विधायकों के लिए सीट निर्धारित की गई l
विधानसभा अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा के अंदर 37 सीटें बढ़ाई गई l
यह सीटें उन मंत्रियों के उपयोग में लाई जाएगी जो कि परिषद के सदस्य हैं l अब सभी विधायकों की सीट पर ही उन्हें बजय ,प्रोसेसिंग आदि उपलब्ध होगी lऔर उन्हें अपनी सीट पर ही ई -विधान की सभी सुविधाएं मिलेंगी l
इसके अतिरिक्त देश के सभी विधानसभाओं से ई -विधान से संपर्क बनाने की सुविधा होगी l
श्री सतीश महाना ने कहा कि मंत्रियों के सभी उत्तर ई – विधान डिवाइस पर उपलब्ध होंगे l प्रत्येक प्रश्न पर कम से कम दो अनुपूरक और नेता प्रतिपक्ष के लिए एक अनुपूरक की सुविधा होगी l
श्री महाना ने बताया कि विधानसभा की कार्यवाही अब दूरदर्शन के अलावा फेसबुक और यूट्यूब पर भी लाइव प्रसारित की जाएगी l इसके अतिरिक्त सूचनाओं को भी ई -विधान डिवाइस के माध्यम से लिया जाएगा l

लखनऊ l विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने 20 और 21 तारीख को विधानसभा सदस्यों का प्रबोधन कार्यक्रम करने का निर्णय लिया है, तथा 21 तारीख को अपराहन में ई -विधान पर प्रबोधन होगा l जिसका आगामी सत्र में ई – विधान डिवाइस के साथ हार्ड कॉपी में भी उपलब्ध रहेंगे lसंसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने विधानसभा में सर्वदलीय बैठक बुलाकर आगामी विधानसभा को लेकर सभी पार्टियों के नेताओं के साथ बैठकर विचार विमर्श किया । बैठक में निषाद पार्टी के प्रमुख डॉक्टर संजय निषाद, सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर, समाजवादी पार्टी के उप नेता सदन इकबाल महमूद, बहुजन समाज पार्टी के विधायक उमाशंकर सिंह कांग्रेस पार्टी से आराधना मिश्रा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।