6 लाख 33 हजार 770 रूपये के खोये पाये मोबाईल बरामद
रामपुर; जनपद में खोये-पाये मोबाईलों की बरामदगी के सम्बंध में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक, रामपुर डा0 संसार सिंह के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी सर्विलांस/एसओजी अमित कुमार तथा उ0नि0सचिन कुमार प्रभारी साईबर सैल, रामपुर की संयुक्त टीम के अथक प्रयास से जनपद के विभिन्न व्यक्तियों के 49 मोबाईलों को बरामद किया गया जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 06 लाख 33 हजार 770 रूपये है। मोबाईल स्वामियों द्वारा पुलिस कार्यालय में उपस्थित होकर अपना प्रार्थना पत्र दिये गये थे जिनपर तत्काल कार्यवाही करते हुए सर्विलंास पर लगाया गया था। आज दिनांक 11-05-2022 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक, रामपुर द्वारा बरामद मोबाईलों को उनके स्वामियों के सुपूर्द किये गये। अपने मोबाईल पर सभी मोबाईल स्वामियों द्वारा पुलिस का धन्यवाद किया गया है।