Sunday, January 19, 2025
उत्तर प्रदेशक्षेत्रीय ख़बरें

चूक मत जाना : ई चालान का लोक अदालत में 14 मई को होगा निस्तारण

मुरादाबाद। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुरादाबाद के तत्वावधान में दिनांक 14 मई दिन शनिवार को लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सभी शमनीय व सुलह समझौते योग्य वादों को पक्षकारों की सहमति से समाप्त किया जा सकेगा।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नीतिवान निगम ने बताया कि इस बार ई चालान वाले मुकदमें भी जुर्माना जमा कर समाप्त किये जायेंगे। इसलिए जिनका भी विगत महीनों में ई चालान हुआ हो और उनके मोबाईल नंबर पर इसकी सूचना आई हो वो सभी लोक अदालत वाले दिन व उससे पूर्व के कार्यदिवसों में न्यायालय आ कर पता कर सकते हैं। यदि वाहन स्वामियों द्वारा जुर्माना ऑनलाइन जमा कर दिया गया है तो उसकी रशीद साथ लेकर अवश्य आयें।