राजीव यादव बने जिला नोडल अधिकारी
बरेली। डॉ राजीव यादव, असिस्टेंट प्रोफेसर, बॉटनी बरेली कॉलेज, बरेली/ जिला नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय सेवा योजना, बरेली ने बताया कि सभी के स्नेह, सहयोग के कारण राष्ट्रीय सेवा योजना निदेशालय, लखनऊ द्वारा मुझको राष्ट्रीय सेवा योजना (N.S.S) बरेली जिले का नोडल अधिकारी नामित किया गया है। कहा कि राष्ट्र की युवाशक्ित के व्यक्तित्व विकास हेतु युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित एक सक्रिय कार्यक्रम है। इसके गतिविधियों में भाग लेने वाले विद्यार्थी, समाज के लोगों के साथ मिलकर समाज के हित के कार्य करते है। मैं आशा करता हूं कि भविष्य में भी सभी बंधुओं का सहयोग एवं स्नेह मुझको सदैव मिलता रहेगा।