अब लखीमपुर खीरी में चलेगा बाबा का बुलडोजर
वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने किया जिला चिकित्सालय का निरीक्षण
लखीमपुर खीरी। लखीमपुर खीरी दौरे पर पहुंचे वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने लखीमपुर शहर मे भ्रमण कर साफ सफाई का जायजा लिया इसके बाद जिला अस्पताल व जिला महिला अस्पताल का व गौशाला, पंचायत भवन का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के बाद कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ बैठक कर 100 दिन के काम काज की समीक्षा की इसके बाद पत्रकारों से रूबरू होते हुये मन्त्री सुरेश खन्ना ने सरकार की योजनाओं का बखान करते हुये बताया कि अतिक्रमण को लेकर सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं जहाँ जहाँ अतिक्रमण है जल्द ही हटाया जाएगा