Tuesday, July 15, 2025
उत्तर प्रदेशराजनीति

विधानमंडल सत्र के बाद यूपी निकाय चुनाव की अधिसूचना

नगर विकास विभाग ने निकाय चुनाव का कार्यक्रम लगभग तैयार कर लिया है। विधानमंडल सत्र के बाद इसे राज्य निर्वाचन आयोग को सौंपने की तैयारी है। आयोग इसके आधार पर चुनाव की अधिसूचना जारी करेगा। इस बार चुनाव दो या तीन चरणों में कराने की है। पिछली बार की अपेक्षा इस बार 100 अधिक निकायों में चुनाव होना है। राज्य सरकार 15 जनवरी से पहले चुनावी प्रक्रिया को पूरी करा लेना चाहती है। इसके बाद फरवरी में बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी। इसीलिए दो से तीन चरणों में चुनाव कराने की तैयारी है। वर्ष 2017 में तीन चरणों में चुनाव हुआ था। पहले चरण में 24, दूसरे चरण में 25 और तीसरे चरण में 26 जिलों में चुनाव कराया गया है। सूत्रों का कहना है कि चुनाव का कार्यक्रम इस तरह से तैयार किया जा रहा है कि कम समय के अंतराल में चुनावी प्रक्रिया पूरी हो सके।