Tuesday, July 15, 2025
देश

ओवैसी का 53 वां जन्मदिन केक काटकर मनाया

मुरादाबाद। ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के महानगर कार्यालय पर महानगर अध्यक्ष हाजी वकी रशीद की जानिब से राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी का 53 वां जन्मदिन केक काटकर मनाया गया एवं सांसद की उम्र दराज़ी की दुआ की गई। इसमें मुख्य रूप से प्रदेश सयुक्त सचिव ज़कि रईनी प्रदेश माहा सचिव यूथ एहतेशम मंसूरी. हाफ़िज़ जी जुनैद खान अफ़ज़ल अहमद खान नईम अंसारी अफ़रोज़ अंसारी नज्मल मिर्ज़ा नीलेश तोमर , रहीम उद्दीन एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।