नियमित टीकाकरण एवं कोविड वैक्सीनेशन पर निरन्तर विशेष ध्यान देने के निर्देश
मुरादाबाद। जिलाधिकारी श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय पर जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक के साथ ही नियमित टीकाकरण, सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान-4 एवं कोविड-19 टीकाकरण के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन हेतु जिला स्तरीय टास्कफोर्स बैठक आयोजित की गयी, जिसमें जिलाधिकारी ने नेशनल हेल्थ मिशन, डिस्ट्रिक्ट टास्कफोर्स, नियमित टीकाकरण आदि स्वास्थ्य कार्यक्रमों की प्रगति की गहनता पूर्वक बिन्दुवार समीक्षा करते हुए लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति सुनिश्चित करने सहित स्वास्थ्य कार्यक्रमों को और अधिक जनोन्मुखी बनाने एवं गुणात्मक सुधार करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने नियमित टीकाकरण की समीक्षा करते हुए मण्डल में पूर्ण प्रतिरक्षण का प्रतिशत सबसे कम पाये जाने पर खेद व्यक्त करते हुए सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को कडे निर्देश दिए कि आगामी माहों में आयोजित होने वाले टीकाकरण पर विशेष रणनीति बनाकर गुणात्मक सुधार लाना सुनिश्चित किया जाये। पर्यवेक्षण के दौरान 55 प्रतिशत सत्रों पर ए0एन0एम0 के पास अपडेट ड्यू लिस्ट पाये जाने, 86 प्रतिशत सत्रों पर सभी प्रकार की वैक्सीन व डायल्यून्ट पाए जाने तथा 28 प्रतिशत सत्रों पर सुपरवाईजरी विजिट पाये जाने पर जिलाधिकारी ने आगामी वित्तीय वर्ष में पूर्ण प्रतिरक्षित बच्चों के टीकाकरण शत प्रतिशत सत्रों पर ड्यू लिस्ट, वैक्सीन व लाजिस्टिक तथा शत प्रतिशत सत्रों पर सुपरवाईजरी विजिट सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान-4 में पर्यवेक्षण के दौरान 99 प्रतिशत सत्र आयोजित होते पाये गये। 100 प्रतिशत सत्रों पर मोबीलाईजर की उपस्थिति व आई0ई0सी0 मेटेरियल की उपलब्धता पायी गयी। सभी विकास खण्डों व नगरीय क्षेत्रों में कोल्ड चैन सुदृढ पायी गयी। सत्रों का आयोजन ठीक रहा। माह मई 2022 अभियान में विकास खण्ड डिलारी, ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद नगर जोन-2, 04, 07 में अपडेट ड्यू लिस्ट उपलब्धता शत प्रतिशत रही। विकास खण्ड कुन्दरकी, बिलारी, मुरादाबाद नगर में ए0एन0एम0 के पास सत्र पर हबकटर की उपलब्धता मानक के अनुरुप नही पाये जाने तथा विकास खण्ड भोजपुर एवं मुरादाबाद नगर में ए0एन0एम0 के पास ऐनाफलैक्सिस किट की उपलब्धता शत प्रतिशत नही पायी जाने पर जिलाधिकारी ने आगामी अभियान में उक्त की पुनरावृत्ति पाये जाने पर संबंधित दोषी कर्मियों के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश दिये।
माह मई 2022 अभियान में 11 मई 2022 तक की रिपोर्ट के अनुसार 1598 नियोजित सत्रों के सापेक्ष 1585 सत्रों का आयोजन किया गया। लक्षित 6657 गर्भवती महिलाओं के सापेक्ष 5886 गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया गया। इसी प्रकार 24470 लक्षित 02 वर्ष के बच्चों के सापेक्ष 20321 बच्चों का टीकाकरण किया गया, जिस पर जिाधिकारी ने शेष दिवस में शत प्रतिशत टीकाकरण करने के निर्देश समस्त चिकित्साधीक्षक एवं प्रभारी चिकित्साधिकारियों को दिये।
बैठक में बताया गया कि कोविड-19 कार्यक्रम के अन्र्तगत 12 से 14 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों का टीकाकरण आरम्भ हो चुका है, जिसके अंर्तगत 131410 लक्ष्य के सापेक्ष 39552 लाभार्थियों को प्रथम डोज व 6160 लाभार्थियों को द्वितीय डोज का टीकाकरण कराया जा चुका है। 15-17 आयुवर्ग के प्रथम डोज टीकाकरण के अन्र्तगत 212469 लक्ष्य के सापेक्ष प्रथम डोज 181720, द्वितीय डोज 116937, 18$ आयु वर्ग के टीकाकरण में प्रथम डोज 106 प्रतिशत एवं 78 प्रतिशत लाभार्थियों को द्वितीय डोज के टीकाकरण से आच्छादित किया जा चुका है, जिस पर जिलाधिकारी ने द्वितीय डोज के टीकाकरण की उपलब्धि पर खेद व्यक्त करते हुए शत प्रतिशत टीकाकरण कराने के निर्देश दिये हैं।
जिलाधिकारी ने चिकित्सकों की उपलब्धता, परिवार नियोेजन कार्यक्रम, हेल्थ एवं वेलनेस सेन्टर, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, दवाओं की उपलब्धता, एम्बूलेंस सेवाओं की स्थिति, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, मातृत्व स्वास्थ्य कार्यक्रम, जननी सुरक्षा योजना एवं टीकाकरण आदि की विस्तार से समीक्षा करते हुए ठीक प्रकार से कार्य कर दायित्वो का निष्ठापूर्वक निवर्हन करने के निर्देश चिकित्साधिकारियों को दिये हैं। जिलाधिकारी ने प्रसव इकाईयों पर संसाधन उपलब्ध करने के निर्देश देते हुए कहा कि जिन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर डिलीवरी हो रही है वहां पर जो भी मैनपाॅवर अथवा संसाधनों की आवश्यकता है सीएमओ वहां व्यवस्थाएं उपलब्ध करायें और ठीक प्रकार से पीएचसी पर सभी फैसिलिटी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। नियमित टीकाकरण में ड्यू लिस्ट खराब होने पर जिलाधिकारी ने अपडेट करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने मच्छर से बचाव हेतु एंटीलार्वा को ग्राम सभाओं में भिजवाने के निर्देश दिए हैं, ताकि एंटी लार्वा का छिड़काव कराया जा सके।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एम0सी0 गर्ग ने बैठक में उपस्थित सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए नियमित टीकाकरण कार्यक्रम को और अधिक सफल बनाने हेतु सहयोग की अपेक्षा की गयी।
नियमित टीकाकरण में अर्बन एवं जोन-4 तथा जोन-5 की प्रगति खराब होने पर जिलाधिकारी ने विशेष प्रयास कर प्रगति में सुधार लाकर नियमित टीकाकरण में शतप्रतिशत प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
जिलाधिकारी ने कहा कि विशेष प्रयास एवं रणनीति बनाकर नियमित टीकाकरण कवरेज बढाया जाये और किसी भी हाॅल में जनपद का स्थान प्रदेश एवरेज से नीचे न रहें। सेशन इंडीकेटर अपडेटेड ड्यू लिस्ट, तथा वी0डब्ल्यू0आर0 में स्थिति खराब होने पर वहां के एम0ओ0आई0सी0 को ठीक प्रकार से कार्य कर प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिये हैं।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री आनन्द वर्धन, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0एम0सी0 गर्ग, सी0एम0एस0, एसीएमओ डा0 दीपक वर्मा, उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 संजीव बेलवाल, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, समस्त उप मुख्य चिकित्साधिकारी, नोडल अधिकारी, एनयूएचएम नोडल अधिकारी नियमित टीकाकरण कार्यक्रम, जिला कार्यक्रम अधिकारी, प्रमुख अधीक्षक जिला पुरुष चिकित्सालय, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक महिला चिकित्सालय, जिला पंचायत राज अधिकारी, समस्त चिकित्साधीक्षक एवं प्रभारी चिकित्साधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक, एनएचएम मुरादाबाद, अर्बन हेल्थ कोर्डिनेटर, डीएनसी, यूनिसेफ, वीसीसीएम, यूएनडीपी व जेएसआई के प्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।