उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन रजिस्टर्ड के पदाधिकारीयों ने महंती व सबके दुखदर्द को बांटने वाले इरफान अब्बासी को नवाजा महामंत्री पद से
मुज़फ्फरनगर। आमजन की सेवाभाव के लिए जाने जाने वाले इरफान अब्बासी को एक बार फिर सम्मानित किया गया।विदित हो कि इरफान अब्बासी आमजन व व्यापारियों की लड़ाई में हमेशा अग्रसर रहकर उनका साथ देते हैं और इसी लिए आज उन्हें उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन रजिस्टर्ड ने सम्मानित पद से नवाजा गया हैं।रेलवे रोड व्यापार संगठन संबद्ध उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन रजिस्टर्ड का विधिवत गठन किया गया संगठन मुख्य अतिथि कृष्ण गोपाल मित्तल राकेश त्यागी उपस्थित रहे सर्वसम्मति से विपिन शर्मा अध्यक्ष वह इरफान अब्बासी को महामंत्री चुना गया कृष्ण गोपाल मित्तल व राकेश त्यागी ने दोनों पदाधिकारियों को शपथ दिलाई तथा महामंत्री इरफान अब्बासी को 15 दिनों में कार्यकारिणी गठित करने को कहा कृष्ण गोपाल ने कहा कि माननीय नरेश अग्रवाल माननीय नितिन अग्रवाल प्रदेश अध्यक्ष आबकारी मंत्री स्वतंत्र प्रभार के नेतृत्व में प्रदेश के व्यापारी एकजुट हैं तथा व्यापारियों को सम्मान मिला है राकेश त्यागी ने कहा कि रेलवे रोड के व्यापारी का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं होगा नवनिर्वाचित विपिन शर्मा इरफान अब्बासी ने कहा कि जो सम्मान संगठन ने दिया है उस पर खरा उतरेंगे इस अवसर पर नदीम जावेद फुरकान जोगिंदर गुलशेर अयूब टिंकू शान मोहम्मद हेमंत जोशी विवेक मनोज शर्मा आदि व्यापारी उपस्थित रहे।