Monday, November 3, 2025
उत्तर प्रदेशक्षेत्रीय ख़बरेंराजनीति

अपराध कम करने का काम कर रही बीजेपी सरकार : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष

बरेली। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी बुधवार को जनपद पहुंचे, जहां सर्किट हाउस में पत्रकारों से वार्ता किया। वार्ता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने अखिलेश यादव को कहा कि वो लखीमपुर खीरी में होने वाले चुनाव में अपनी हार को स्वीकार नहीं कर रहे हैं ।

साथ ही बदायूं में हुए 3 हत्याओं के मामले में कहा कि कानून स्वतंत्र है। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए चाहे वह समाजवादी पार्टी के हों या फिर भारतीय जनता पार्टी के। सरकारें अपराधियों को बचाने का काम करती थी जबकि भारतीय जनता पार्टी अपराध को मिटाने का काम कर रहे हैं।