Monday, December 2, 2024
उत्तर प्रदेश

बिना माफी मांगे अयोध्या क्या यूपी में घुसने नहीं दूंगा राज ठाकरे को: बृज भूषण शरण सिंह

अयोध्या। रविवार को अयोध्या पहुंचे बृज भूषण शरण सिंह ने एक बार फिर अपनी घोषणा दोहराते हुए कहा कि यह उनका नहीं उत्तर भारतीयों के मान सम्मान व स्वाभिमान का आंदोलन है। उन्होंने नई बात यह कही कि मनसे प्रमुख राज ठाकरे को उन्होंने माफी मांगने के कई विकल्प दिए हैं, लेकिन वह माफी मांगने को तैयार नहीं हैं।उन्होंने कहा कि पहले संतों से कहा माफी मांग लें नहीं मांगी। नही तो ठाकरे मोदी जी से माफी मांग लें, उनसे नहीं मांग सकते तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से माफी मांग लें। बोले योगी पहले संत हैं बाद में मुख्यमंत्री। इसलिए उनसे भी माफी मांग सकते हैं। राज ठाकरे आ सकते हैं पर बिना माफी मांगे अयोध्या क्या यूपी में घुसने नहीं दूंगा चाहे जो हो जाए।