जींद में कश्यप समाज की बैठक, 24 को हरियाणा में महर्षि कश्यप जयंती समारोह का निर्णय
जींद। महर्षि कश्यप राजपूत धर्मशाला, पटियाला चौक जींद में एक महत्वपूर्ण मीटिंग जिला प्रधान महा सिंह कश्यप की अध्यक्षता में हुई तथा हरियाणा कश्यप राजपूत सभा के मुख्य महासचिव वीरभान आर्य ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। सभा के प्रदेश प्रवक्ता संजय कश्यप ने बताया की मीटिंग में सभा की सामान्य बॉडी का विस्तार किया गया।
पालाराम कश्यप को उप प्रधान जी’द, मुकेश कश्यप को महासचिव, रामफल कश्यप खटकड़ को सचिव, प्रदुमन कश्यप को प्रभारी, प्रवक्ता राजेश कश्यप व सचिव सुनील कश्यप चुने गए । मीटिंग में यूथ विंग का भी गठन सर्वसम्मति से किया गया । जिला जींद यूथ विंग के प्रधान सुरेंद्र कश्यप बड़ौदा, वरिष्ठ उपप्रधान ललित कश्यप , उप प्रधान नरेश कश्यप, महासचिव राजीव कश्यप , सचिव अशोक कुमार, प्रवक्ता मुकेश कश्यप । उचाना ब्लॉक प्रधान नवीन कश्यप, उप प्रधान राजेंद्र कश्यप । जींद ब्लॉक प्रधान राजू कश्यप, उप प्रधान रणबीर कश्यप व पाले राम को महासचिव चुना गया।
सभा के प्रदेश मुख्य महासचिव वीरभान आर्य ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी तथा 24 मई 2022 को करनाल में नई अनाज मंडी में होने वाले महर्षि कश्यप जयंती समारोह में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया तथा सभा के पदाधिकारियों की जयंती की तैयारियों के बारे में ड्यूटिया लगाई । श्री आर्य ने कहा की महर्षि कश्यप जयंती समारोह अभूतपूर्व होगा इस समारोह में हरियाणा के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर मुख्य अतिथि होंगे तथा इंद्री से विधायक माननीय राम कुमार कश्यप जी समारोह की अध्यक्षता करेंगे।
इस समारोह में समस्त हरियाणा से हजारों की संख्या मे श्रद्धालु भाग लेंगे जींद कश्यप समाज के पदाधिकारियों ने भी विश्वास दिलाया है कि जींद से भी भारी संख्या में श्रद्धालु इस समारोह मे भाग लेंगे। मीटिंग में मुख्य रूप से धर्मशाला प्रधान श्री सरपंच महेंद्र कश्यप रायचंदवाला, यशपाल कश्यप, प्रताप सिंह कश्यप, ओमप्रकाश कश्यप आदि नेताओं ने भाग लिया।