उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के दूसरी बार अध्यक्ष बने राकेश कौशिक
मुरादाबाद। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ महानगर के अध्यक्ष पद का त्रिवार्षिक निर्वाचन शिक्षक भवन दांग स्कूल पर सम्पन्न हुआ। अध्यक्ष पद के लिए दो प्रत्याशी मैदान में होने से सीधा मुकाबला रहा। चुनाव में राकेश कौशिक ने दूसरी मर्तबा जीत दर्ज करते हुए गौरव सक्सेना को पराजित कर दिया। नतीजे का एलान होने पर कौशिक समर्थकों ने जश्न किया। मिठाई बांटी गई और भांगड़े पर डांस भी किया गया।
राकेश को 71 व गौरव को 55 वोट मिले
संघ के प्रांतीय नेतृत्व के निर्देश पर चुनाव अधिकारी मंडल अध्यक्ष मो. रईस ओर जिला अध्यक्ष सर्वेश शर्मा ने सुबह दस से निर्वाचन प्रक्रिया शुरू की। अध्यक्ष पद हेतु राकेश कौशिक व गौरव सक्सेना के द्वारा नामांकन कराया गया। किसी के भी नामांकन वापिस नहीं लेने के कारण दोपहर एक बजे से चार बजे तक शिक्षकों द्वारा मतदान किया गया। शाम चार बजे तक 135 शिक्षकों में 126 ने अध्यक्ष पद हेतु अपने वोट डाले। गणना में राकेश कौशिक को 71 और गौरव सक्सेना को 55 मत मिले जबकि 09 शिक्षकों ने मतदान में भाग नहीं लिया। राकेश कौशिक को 16 मतों से विजयी घोषित किया गया। शिक्षकों ने राकेश कौशिक जिंदाबाद के नारे लगाते हुए उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया। चुनाव में मुख्य रूप से नसीम हैदर, राहुल शर्मा, आशीष शुक्ला, सुगन्ध गुप्ता, शहनाज अख्तर, उस्मान आरिफ, इकमान अली, शहला जमील, रेनू सिंह, सऊद आसिफ, फरहा वाजिद, विष्णु भारद्वाज, मनीला शर्मा, सीमा सिंह, प्रतिमा कुमारी, पंकज कुमार, आशीष शर्मा, सुचित्रा भारती, मो शाकिर आदि मौजूद रहे।