Monday, December 2, 2024
क्राइम

शाहपुर पुलिस का एक और लाजवाब कारनामा,टॉप टेन अपराधी बबलू उर्फ स्याम सुंदर से अवैध शस्त्र बरामद कर भेजा जेल

मुज़फ्फरनगर। शाहपुर थाना प्रभारी राधेश्याम यादव ने जब से शाहपुर थाने की कमान संभाली हैं तब से अपराधियों को जेल तो भेजा ही हैं साथ ही आमजन की सुरक्षा को लेकर उन्होंने व उनकी टीम ने लगनशील रहकर क्षेत्र में पैदल गस्त कर आमजन में विश्वास भी कायम किया हैं।

शाहपुर थानाप्रभारी राधेश्याम यादव के नेतृत्व में उनकी टीम के योग्य एवं कर्मठ उपनिरीक्षक संजय कुमार व उनकी टीम ने अपराधियों और हिस्ट्रीशीटर टॉप टेन बदमाशों की नाक में नकेल कस कर रख दी रखी हुई हैं तथा आज भी एक ऐसे शातिर टॉप टेन हिस्ट्रीशीटर बदमाश को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध शस्त्र सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की हैं।थाना शाहपुर पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त को ग्राम बरवाला गेट से गिरफ्तार किया गया।पकड़ा गया शातिर अपराधी थाना शाहपुर का टॉप 10 व हिस्ट्रीशीटर No. 19 A अपराधी बताया जा रहा है। पकड़े गये शातिर अपराधी पर पूर्व में भी गम्भीर धाराओं में आधा दर्जन से अधिक मुक़दमे पंजीकृत हैं।पकड़े गये शातिर हिस्ट्रीशीटर व टॉप टेन अपराधी का नाम बबलू उर्फ़ श्याम सुंदर पुत्र मूलचंद निवासी बरवाला थाना शाहपुर जनपद मुजफ्फरनगर बताया जा रहा हैं।पकड़े गये अपराधी से एक तमंचा व एक जिंदा कारतूस 315 बोर पुलिस ने बरामद किया हैं।