छेड़छाड़ का विरोध करने पर दबंगों ने युवती व उसके भाई पर हमला किया, दोनों जख्मी
मुरादाबाद। शहर में दबंगई की इंतेह देखने को मिली है। थाना कटघर क्षेत्र करूला के रहमत नगर गली नंबर एक स्थित बैंकट हाल में शादी समारोह के दौरान छेड़छाड़ का विरोध करने पर दबंगों युवती व उसके भाई पर हमला करके जख्मी कर दिया। घटना से पुलिस को अवगत कर दिया है, देखना है पुलिस कब और कैसी कार्रवाई करती है। घायल युवती को जिलाा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने कराया घायलों का उपचार
थाना नागफनी के क्षेत्र दौलत बाग निवासी सलीम बहन हुस्नआरा व परिवार के साथ रहमत नगर स्थित अयूब शादी हाल में अपने परिचित की शादी समारोह में गए थे। आरोप है कि कुछ युवक युवतियों के साथ छेड़छाड़ कर रहे थे। सलीम और उसकी बहन ने जब इस बात का विरोध करते हुए बैंकट हाल मालिक से शिकायत की सभी युवको को हाल से बाहर निकाल दिया गया। जैसे ही सलीम परिवार के साथ शाही हाल से बाहर निकला पहले से ही तैयार बैठे कई युवकों ने उन पर हमला बोल दिया। हमलावरों ने सलीम पर लात-घूसों से वार किए तो हुस्नआरा उन्हें बचाने बीच में आ गईं। हमलावरों ने हुस्नआरा को भी पीट दिया। मौके पर जुटे लोगों ने भाई-बहन को बचाया और पुलिस को खबर दी। पुलिस आने से पहले ही हमलावर भाग निकले। फिलहाल घायलों को पुलिस जिला अस्पताल लेकर आई और उपचार कराया। सलीम की ओर से हमलावरों के खिलाफ तहरीर पुलिस को दे दी गई है।