Wednesday, July 16, 2025
उत्तर प्रदेशक्षेत्रीय ख़बरें

गिले-शिकायतें खत्म, छह दंपत्ति नए सफर पर

बहजोई। पुलिस परिवार परामर्श सुलह समझौता केंद्र की एक मीटिंग आज सुबह 10:30 पुलिस लाइन मंडी समिति बहजोई में क्षेत्राधिकारी डॉ प्रदीप कुमार की देखरेख में हुई जिसमें पति-पत्नी के मध्य हुए आपसी विवादों को सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित करने का प्रयास किया गया तथा काउंसलर ने भरपूर प्रयास कर 6 परिवारों को मिलाया तो वही तो प्रार्थना पत्र न्यायालय में विचाराधीन अथवा आवेदक द्वारा बल ना देने के कारण निरस्त किया गया कुल पत्रावली 42 को सुनकर 8 का निस्तारण किया गया।

इस अवसर पर महिला सेल प्रभारी इस्पेक्टर सीताराम एसआई सुशील कुमार शर्मा काउंसलर लव मोहन वार्ष्णेय एडवोकेट श्रीमती संगीता भार्गव श्रीमती मलका चौधरी तथा कांस्टेबल शहजाद पूजा नूतन ज्योति आदि उपस्थित रहे।