Monday, December 2, 2024
उत्तर प्रदेशव्यापार

गांधी आश्रम के रिटायर्ड कर्मियों का हक मारने वालों पर कार्रवाई हो

डा.रामेश्वर दयाल तुरैहा जिला प्रमुख शिवसेना के नेतृत्व में शिव सैनिकों ने जिलाधिकारी व कमिश्नर कार्यालय पर धरना/प्रदर्शन कर श्री गांधी आश्रम के 185 सेवानिवृत कर्मचारियों का 6 करोड़ बकाया वेतन,6 करोड़ ग्रेच्युटी,12 करोड़ भविष्य निधि व आर.सी. का बकाया तत्काल भुगतान कराने की मांग की तथा क्षेत्रीय पेशगी का पुनः भविष्य निधि नाम करने व उस पर ब्याज 4.50% के स्थान पर पुनः 7.25% करने,पुनः रखे गए 5 लाइफ मेंबरों को तत्काल हटाने व श्री गांधी आश्रम संस्था के सचिव रविशंकर शर्मा, प्रबंधक व अन्य संबंधित दोषियों के विरुद्ध मुकद्दमा दर्ज कर तत्काल जेल भेजने की मांग की,एवं शीघ्र ही कार्यवाही न होने पर कमिश्नर कार्यालय पर भूँख हड़ताल पर बैठने की चेतावनी दी !
धरना/प्रदर्शन में वरिष्ठ जिला उप प्रमुख बाबा कुशल सिंह,वरिष्ठ जिला कोषाध्यक्ष बबिता सैनी,जिला प्रमुख अनुसूचित सेना प्रमोद सागर,जिला महासचिव डा.प्रकाशवीर विश्नोई, जिला प्रेस प्रवक्ता मोहर सिंह,युवा जिला सचिव अशोक यादव,हर्ष राजपूत,सौरव सैनी,विमल सागर, गुलशन गुलाटी आदि मौजूद रहे।