Monday, December 2, 2024
देश

सपा नेता आजम खान को सुप्रीम कोर्ट से मिली अंतरिम जमानत

नई दिल्ली लगभग 26 माह के बाद समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता और पूर्व नगर विकास मंत्री आजम खां को गुरुवार को आखिरकार सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल ही गई उन्हें यह जमानत अंतरिम तौर पर मिली है मालूम हो कि रामपुर निवासी आजम खान पर 89 मुकदमे दर्ज है और इनमें से एक मामले में आजम खां को जमानत नहीं मिल पा रही थी इस बीच सपा नेताओं ने पार्टी की अनदेखी का आरोप लगाते हुए समाजवादी पार्टी से किनारा भी करना शुरू कर दिया था जबकि लंबे अवश्य तक आजम खां की जमानत के फैसले को सुरक्षित रखने के हाईकोर्ट के निर्णय की सुप्रीम कोर्ट ने आलोचना भी की थी और सुप्रीम कोर्ट में आजम खान ने अंतरिम जमानत के लिए अर्जी दाखिल की थी. कोर्ट ने इसी हफ्ते आजम की जमानत अर्जी पर सुनवाई की और आजम खान की गुरुवार को अंतरिम जमानत मंजूर कर ली।