Monday, December 2, 2024
क्राइम

वारदात के इरादे से थे शातिर, तमंचे के संग दोनों गिरफ्तार

संभल। नखासा पुलिस टीम द्वारा मंडलाई बाईपास से चेकिंग के दौरान मोमिन पुत्र रमजानी निवासी ग्राम लाल पथ थाना असमोली जनपद संभल को एक अदा देसी तमंचा 315 बोर व दो अदत जिंदा कारतूस 315 के साथ और भूरा पुत्र जिंदू निवासी ग्राम मदाला थाना असमोली जनपद संभल को एक अदद चाकू नाजायज के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर थाना नखासा पर मोमिन के विरूद्ध मुकदमा अपराध संख्या 222/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट तथा भूरा के विरूद्ध मुकदमा अपराध संख्या 223/22 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया एवं दोनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है