देहाती डिस्को फिल्म दिलाएगी पहचान

बिजनौर। नजीबाबाद क्षेत्र के अंतर्गत कुरेशी प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म देहाती डिस्को 27 मई से बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही है जिससे नगर का गौरव बढ़ेगा निर्माता-निर्देशक नजीबाबाद निवासी पालो मल कॉलोनी वसीम कुरेशी की फिल्म का मुंबई में म्यूजिक और पोस्टर लॉन्च किया गया जिसमें रियालिटी शो और गाने के एल्बम से बॉलीवुड में पांव जमाने वाले अपने हुनर का लोहा मनवाने वाले और गाने के एल्बम से बॉलीवुड में पांव पसारने वाले वसीम कुरेशी ने बतौर निर्माता-निर्देशक फिल्म देहाती डिस्को से बड़े पर्दे पर पहुंचने में कामयाबी हासिल की वसीम कुरेशी को बचपन से ही सिंगिंग डांसिंग का शौक रहा है और आज वह सपना एक निर्माता के रूप में उभर कर एक नया चेहरा नजीबाबाद के रूप में वसीम कुरेशी का सामने आया है फिल्म में लेखक गणेश आचार्य की फिल्म मैं बतौर कलाकार स्वयं गणेश आचार्य सक्षम रवि किशन रेमो डिसूजा राजेश शर्मा मनोज जोशी और साहिल शामिल हैं वसीम कुरेशी ने बताया कि लॉकडाउन की चुनौतियों के समय में देहाती डिस्को कि लखनऊ में शूटिंग की गई देहाती डिस्को कमर्शियल सिनेमा है भारतीय कला का दृश्य है नए कलेवर की डांसिंग फिल्म दर्शकों को गुदगुदाने और लुभाने में पूरी तरह से सफल व साबित होगी वसीम कुरेशी के अनुसार मुख्य किरदार में बाप बेटे के रूप में भोला और भीमा का है यह किरदार बड़ा ही रोमांचक किरदार है गणेश आचार्य ने भोला के किरदार से फिल्म देहाती डिस्को को दर्शकों के दिलों की धड़कन बताया है और जल्द ही दिल्ली मुंबई के साथ नजीबाबाद के एसजीएल सिनेमा घर में बड़े पर्दे पर दिखाई जाएगी इस फिल्म की रिलीजिंग पर वसीम कुरेशी के परिवार में खुशी का माहौल है उनके बड़े भाई समाजसेवी हाजी यूनुस कुरेशी ने छोटे भाई वसीम कुरेशी को दुआओं से नवाजा और कहा कि मेरा भाई पूरे भारत में इसी तरह से अपने भारत का और जिला बिजनौर का नाम तथा अपने शहर नजीबाबाद का नाम रोशन करता रहे।“