Thursday, December 12, 2024
क्राइम

फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट करना पड़ेगा महंगा, जाएंगे जेल

मुज़फ्फरनगर। फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामले में शहर कोतवाली पुलिस ने संज्ञान लेते हुए उक्त पोस्ट करने वाले राघव अग्रवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया हैं।

विदित हो कि शहर कोतवाल आनंद देव मिश्रा लगातार सोशल मीडिया हो या शांति समितियों की बैठक में अपील व चेतावनी दे रहें कि सोशल मीडिया पर किसी भी धर्म के प्रति कोई आपत्तिजनक पोस्ट ना करें लेकिन इसके बावजूद भी लोग बाज नही आ रहें और आपत्तिजनक पोस्ट कर अपना जीवन बर्बाद कर रहें हैं।

शहर कोतवाल आनंद देव मिश्रा ऐसे लोगों को लगातार चेताया हुआ हैं कि धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और सामाजिक ताने-बाने को जो भी बिगाड़ने की कोशिश करेगा उस पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी।

सभी लोग सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट और टिप्पणी करने से बचें नही तो सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।