यूपी पावर कारपोरेशन ने 16 निदेशकों की नियुक्ति
लखनऊ। यूपी पावर कारपोरेशन ने 16 निदेशकों की नियुक्ति की है।
इसमें संजय कुमार दत्त निदेशक प्रोजेक्ट एंड कमर्शियल यूपी राज्य विद्युत उत्पादन निगम बनाए गए हैं।
राकेश प्रसाद निदेशक प्रशासन उत्तर प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन बने।
पियूष गर्ग निदेशक ऑपरेशन उत्तर प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन बने।
राजीव कुमार निदेशक कार्य एवं परियोजना यूपी पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन बने।
अमित कुमार श्रीवास्तव निदेशक वाणिज्य यूपी पावर कारपोरेशन लिमिटेड बने।
सर्वजीत कौर निदेशक आईटी यूपी पावर कारपोरेशन बने।
कमलेश बहादुर सिंह निदेशक कारपोरेट प्लानिंग यूपी पावर कारपोरेशन बने।
हेमंत कुमार अग्रवाल निदेशक वित्त दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम आगरा बने।
संतोष कुमार जाडीया निदेशक वित्त पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम बने।
निधि कुमार नारंग निदेशक वित्त यूपी पावर कारपोरेशन लिमिटेड बने।
अजय कुमार श्रीवास्तव निदेशक तकनीकी मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड बने।
मृगांक शेखर दास भट्टामिश्रा निदेशक प्रशासन यूपी राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड बने।
सचिंद्र कुमार पुरवार निदेशक पी एंड एम पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड बने।
राजेंद्र प्रसाद निदेशक वाणिज्य पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड बने।
राजीव शर्मा निदेशक कार्मिक दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड बने।
योगेश कुमार निदेशक वाणिज्य मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड बने।