Monday, December 2, 2024
महाराष्ट्र

विरोध बढ़ता देख अब राज ठाकरे नहीें आएंगे अयोध्या

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने अयोध्या आकर मंदिर में दर्शन करने का ऐलान किया था।

लेकिन पूर्व में मुंबई सहित महाराष्ट्र के कई शहरों में रोज़ी रोटी कमाने गये उत्तर भारत के कामगारों के साथ मारपीट कर उनका सामान व वाहन तोड़ने के आरोपी राज ठाकरे के अयोध्या आने के ऐलान के बाद भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह ने यह मांग की थी कि पहले राज ठाकरे उत्तर भारतीयों से माफी मांगे तब वह अयोध्या आए, लेकिन राज ठाकरे ने साफ मना कर दिया कि वह किसी भी कीमत पर माफी नहीं मांगेंगे, राज ठाकरे का कहना था कोई उनके घर में जबरन घुस जाए तो वह उसे बाहर निकालेंगे। विरोध बढ़ता देख अब राज ठाकरे ने अपना उत्तर प्रदेश के अयोध्या आने का कार्यक्रम रद्द कर दिया है।