Kisan Andolan: राकेश टिकैत के आह्वान के बाद मुरादाबाद में किसानों ने उठाया ये कदम

मुरादाबाद: भारतीय किसान यूनियन द्वारा 6 फरवरी कृषि बिल के खिलाफ चक्का जाम का ऐलान किया गया था। लेकिन किसानों की समस्याओं को देखते हुए किसान नेता राकेश टिकैत ने सिर्फ ज्ञापन देने का आह्वान किसान संगठनों से किया था। जिसका असर आज मुरादाबाद में भी देखने को मिला। जिसमें विभिन्न संगठनों ने जनपद और आसपास के इलाकों में प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। वहीँ किसानों के रुख से पुलिस-प्रशासन के हाथ पैर फूले रहे।
पहुंचे कलेक्ट्रेट
भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों द्वारा कलेक्ट्रेट पहुंचकर केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए कि कृषि कानून की वापसी को लेकर एक ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें कहा गया कि जल्द ही केंद्र सरकार कृषि कानून बिल को वापस ले इसके अलावा MSP कानून के दायरे में लाएजाए अलावा किसानों ने मांग की है कि आधा सत्र करीब बीत चुका है लेकिन अभी तक गन्ना मूल्य घोषित नहीं किया गया है। मुख्यमंत्री द्वारा गन्ना मूल्य की घोषणा की जाए।
लगाया आरोप
किसान नेता नौसिंह ढिल्लो ने सरकार जानबूझकर किसानों को परेशान कर रही है। किसानों की समस्याओं को जल्द निपटाकर उनकी मदद करनी चाहिए।