Thursday, December 12, 2024
शिक्षा

हमारे लिए सबसे बहुमूल्य व अनमोल रतन है प्राकृतिक

मुरादाबाद। आरएसडी एकेडमी के स्काउट/ गाइड ने (एक दिवसीय जनपदीय हाइक) में प्रतिभाग किया। “उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड “की ओर से (एक दिवसीय जनपदीय हाईक) आयोजन जिला मुख्ययुक्त डॉ मधुबाला त्यागी व जिला सचिव डॉ सुरेंद्र कुमार वर्मा के निर्देशन में आयोजित कराई गई थी जिसमें विभिन्न स्कूलों के छात्र व छात्राओं ने भाग लेकर
इस 1 दिन के टूर (हाईक)को सफल बनाया , जिला सचिव डॉ सुरेंद्र कुमार वर्मा व पूर्व प्रादेशिक आयुक्त विजय मल्होत्रा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिसमें आर एस डी एकेडमी की 5 गाइड , 3 रेंजर व 1 स्काउट ने लेफ्टिनेंट कु. सुखरानी के संरक्षण में प्रतिभाग किया व सहयोग में कु. प्रियंका कश्यप रही। इस स्काउट गाइड हाईक के इंचार्ज अक्षत शर्मा वह शुभम सैनी रहे। डीओसी गौरव सक्सेना, मनोज, कुसुम, कमलेश, अजय गौतम, शुभम रानी। अमित आदि के सहयोग से सफल बना तो वही आर एस डी के निदेशक डॉ विनोद कुमार व डॉ जी. कुमार ने सभी स्काउट गाइड को उनकी इस सफल हाईक के लिए बहुत-बहुत बधाई व शुभकामनाएं दी और कहा प्रकृति की देन को हमेशा साफ और स्वच्छ रखना चाहिए यह हमारा कर्तव्य है।
कार्यक्रम का संचालन डॉ.मयंक शर्मा व प्रधानाचार्य अभिषेक शर्मा ने सभी स्काउट गाइड से इस एक दिवसीय हाईक की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा और कहां हमारे लिए सबसे बहुमूल्य व अनमोल रतन प्राकृतिक है। कहा हमारे वातावरण को स्वच्छ रखती है सांस लेने के लिए ऑक्सीजन प्रदान करती है। आरएसडी के स्काउट गाइड में रिया टम्टा खुशी वर्मा निकिता वृंदा मोहिनी शिवी उत्कर्ष साक्षी मानवी आदि ने प्रतिभाग किया लिया।