अभिभाषेण के दौरान सपाइयों की नारेबाजी
लखनऊ। सोमवार को विधानसभा का सत्र शुरू होने से पहले ही समाजवादी पार्टी ने हंगामा शुरू कर दिया था। अखिलेश यादव के साथ विधायकों ने सदन के बाहर नारेबाजी करके अपने इरादे साफ कर दिए। सदन की शुरुआत महामहिम राज्यपाल आनंदी बेन के अभिेभाषेण से हुई। अभिभाषण के दौरान सपा गठबंधन के विधायकों ने महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और कानून व्यवस्था का विरोध जताने के लिए नारेबाजी शुरू कर दी। सपा विधायक हाथों में नारे लिखी पट्टिकाएं भी लाए थे। राज्यपाल वापस जाओ के नारे लगाते हुए कुछ विधायक वेल में भी पहुंच गए। करीब पौन घंटे के अभिभाषण के दौरान सपा विधायकों का हंगामा जारी रहा। सदन में अखिलेश यादव भी मौजूद रहे। खबर मिली है कि आजम खां अखिलेश यादव के बराबर वाली सीट पर बैठे थे।