Monday, December 2, 2024
क्षेत्रीय ख़बरेंयुवा-प्रतिभा मंच

गोकुलदास हिंदू गर्ल्स कॉलेज की छात्राओं ने बताएं सड़क सुरक्षा के नियम

मुरादाबाद। रविवार को सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान के अंतर्गत गोकुलदास हिंदू गर्ल्स कॉलेज की रेंजर्स तथा राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाईयों द्वारा सड़क सुरक्षा रैली निकाली गई। रैली का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफ़ेसर डॉक्टर चारु मेहरोत्रा द्वारा छात्राओं और रेंजर्स को सड़क सुरक्षा के प्रति प्रोत्साहित करते हुए किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेविकाओं एवं रेंजर्स ने नारे लगाते हुए एवं हाथों में सड़क सुरक्षा से संबंधित पोस्टर प्रदर्शित करते हुए रैली के माध्यम से लोगों को जागरुक करने का प्रयास किया। एस कुमार चौराहे पर एन एन एस की छात्राओं एवं रेंजर्स ने आते जाते हुए लोगों को यातायात के नियमों का पालन करने के विषय में बताया और आम नागरिकों से अपील की कि वे अपने परिवार तथा समाज के अन्य सदस्यों को भी सड़क पर अपनायी जाने वाली सुरक्षा, सावधानियां और नियमो को अपनाएं। सड़क सुरक्षा से संबंधित इस रैली का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ रेनू शर्मा, डॉ शैफाली अग्रवाल तथा रेंजर्स प्रभारी डॉ एकता भाटिया द्वारा किया गया। इस रैली में रेंजर्स शुभी, मोरवी, मुस्कान, चित्रा, स्वाति , आरती तथा राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।