Friday, February 14, 2025
क्राइम

बेटी की इज्जत से खिलवाड़ करने की कोशिश और पुलिस ने मूंद ली आंखें

मुरादाबाद। जनपद के थाना भोजपुर अंतर्गत ग्राम रूस्तमपुर तिगरी निवासी पीड़ित परिवार ने एसएसपी से इंसाफ की गुहार लगाई है। पीड़ित परिवार सोमवार को एसएसपी से मिला और शिकायती पत्र पेश किया जिसमें आरोप लगाया है कि इसी 8 मई को उनके परिवार की बालिग लड़की से गांव के ही फरीद एवं आस मोहम्मद ने अकेला देखकर छेड़छाड़ की और बुरी नीयत से दबोच लिया था।

पीड़ित युवती एवं उसके पिता चंद्रपाल सैनी ने एसएसपी को पेश किए गए प्रार्थना पत्र के विषय में जानकारी देते हुए संयुक्त रूप से बताया

शोर मचाने पर जब परिवार के लोग पहुंचे तो छेड़छाड़ करने वाले युवक भाग गए जिसकी शिकायत थाना पुलिस से लिखित तौर पर की गई लेकिन पुलिस द्वारा आरोपियों के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं की गई है। प्रार्थना पत्र में भोजपुर थाना पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। एसएससी से दोषियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही किए जाने की मांग उठाई गई है।