सिविल पेंशनर में नहीं बन सकी अध्यक्ष पद के लिए सहमति
मुरादाबाद । उत्तर प्रदेश राजकीय सिविल पेंशनर परिषद की बैठक कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय पर संपन्न हुई। बैठक में परिषद के होने वाले चुनाव पर विशेष रूप से चर्चा की गई। बताया गया कि आगामी 9 जून को नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे। उसी दिन नामांकन पत्रों की जांच होगी एवं 9 जून ही नाम वापसी की तिथि निर्धारित की गई है। इसके यदि आवश्यकता पड़ी तो 13 जून को मतदान कराया जाएगा। याद दिला दें कि उत्तर प्रदेश राजकीय सिविल पेशेंट परिषद के अध्यक्ष मोहन मेहरोत्रा की आकस्मिक मृत्यु हो जाने के कारण परिषद का चुनाव कराया जा रहा है। अध्यक्ष पद के लिए अब तक 3 नाम सामने आए हैं। उनमें ए ए नकवी, प्रेम प्रकाश सक्सेना एवं पीएस गिल के नाम सामने आ रहे हैं। परिषद के सदस्यों का यही प्रयास था कि मतदान की नौबत ना आए और अध्यक्ष पद का चुनाव निर्विरोध हो सके लेकिन आपसी सहमति न बनने पर अब 13 जून को चुनाव होना है।
बैठक के विषय में जानकारी देते हुए निर्वाचन अधिकारी जयानंद सुयाल ने बताया कि
इस मौके पर प्रेम प्रकाश सक्सेना यश त्यागी एवं राशिद सिद्दीकी सहित अनेक सदस्य मौजूद रहे।